ट्रेन की टिकट बनाने के लिए Sign up कैसे करे

में ट्रेन से जाना चाहता हु क्या में टिकट बना सकता हु ?


                        जी हा भारतीय रेलवे ये सेवा प्रदान करता है की आप स्वय टिकट बना सके.  नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे की हम ट्रेन की टिकट केसे बना सकते है    इसके लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन के साथ मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए. टिकट बनाने के लिए आपको www.irctc.co.in पर अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने से पहले आपके पास अपना आधार कार्ड(जरुरी नहीं है), ईमेल और चालू सिम कार्ड होना चाहिए क्योकि आपको अपना अकाउंट verify करना पड़ता है तो चलिए जानते है की अकाउंट केसे बनाते है सबसे पहले www.irctc.co.in को आपने वेब ब्राउज़र में ओपन कर लीजिये.
ओपन करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा...
दिए गये निसान पर क्लिक कीजिये
                    क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा
               login पर क्लिक कीजिये 
                                           
                                                          register पर क्लिक कीजिये

                                     क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा



   
फॉर्म खुलने के बाद उस में पूछी गयी जानकारी को भर लीजिये user id जो आप बनाना चाहते है उस को भर के आप जान सकते है की आप के द्वारा भरी गयी यूजर id उपलब्ध है या नहीं. (यदि उपलब्ध नहीं है तो बदल लीजिये और फिर से try करे) दिए गए फॉर्म को भर लीजिये जहा पर भी optional लिखा है उस को आप भर भी सकते हा या नहीं भी. जहा पर भी * का निसान आता है उसे भरना जरुरी है पुरे फॉर्म को भरने के बाद निचे दिए गए captcha को   जहा पर Enter captcha लिखा है वहा पर लिख के i have read के sign box पर क्लिक करने के बाद register पर क्लिक करे.  क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल और ईमेल का otp verification पूरा करना होगा...


Verify mobile no with otp पर क्लिक कर के मोबाइल पर आये otp का use कर के सबमिट करे ऐसा ही ईमेल में दोहराए...  वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपकी ID चालू हो जाएगी
फिर आप www.irctc.co.in को ओपन कर के log in कर सकते है
      हम दुसरे ब्लॉग में जानेंगे की हम टिकट केसे बना सकते है
  प्रिये मित्रो अगर आपका कोई सुझाव है या कुछ पूछना चाहते हो तो comment box में लिखे.
धन्यवाद









टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है

जयपुर में घूमने की जगह jaipur me ghumne ki jagah, the pink city jaipur

जूनागढ़ (चिंतामणि-Junagarh fort) दुर्ग, बीकानेर यात्रा

Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

श्री माता वैष्णो देवी कटरा,(Mata Vaishno Devi) जम्मू यात्रा ब्लॉग-1

लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम, बीकानेर (Lalgarh palace, bikaner)

TDR क्या होता है टीडीआर केसे फाइल करे

जयपुर का जादू ,जयपुर राजस्थान के गौरवशाली किले और महल

भारतीय रेलवे में प्रतीक्षा सूची (wait list) क्या होती है समझे . (wait list in indian railway)

श्री हरमंदिर साहिब (Golden Temple), दरबार साहिब, मेरा पहला यात्रा ब्लॉग