ट्रेन की टिकट बनाने के लिए Sign up कैसे करे
में ट्रेन से जाना चाहता हु क्या में टिकट बना सकता हु ?
जी हा भारतीय रेलवे ये सेवा प्रदान करता है की
आप स्वय टिकट बना सके. नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत
है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे की हम ट्रेन की टिकट केसे बना सकते है इसके
लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन के साथ मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए. टिकट बनाने के
लिए आपको www.irctc.co.in पर अकाउंट बनाना पड़ता है अकाउंट बनाने से पहले आपके पास अपना आधार कार्ड(जरुरी
नहीं है), ईमेल और चालू सिम कार्ड होना चाहिए क्योकि आपको अपना अकाउंट verify करना
पड़ता है तो चलिए जानते है की अकाउंट केसे बनाते है सबसे पहले www.irctc.co.in को आपने वेब ब्राउज़र में ओपन कर लीजिये.
register पर क्लिक कीजिये
क्लिक करने के बाद फॉर्म खुल जायेगा
Verify mobile no with otp पर क्लिक कर के मोबाइल पर आये otp का use कर
के सबमिट करे ऐसा ही ईमेल में दोहराए...
वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपकी ID चालू हो जाएगी
फिर आप www.irctc.co.in को ओपन कर के log in कर सकते है
हम दुसरे ब्लॉग में जानेंगे की हम टिकट केसे
बना सकते है
प्रिये मित्रो अगर आपका कोई सुझाव है या कुछ
पूछना चाहते हो तो comment box में लिखे.
धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें