ट्रेन टिकट कैसे बनाते है (How to book a train ticket)

नमस्कार आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे कि हम ट्रेन की टिकट कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको   irctc.co.in पर अकाउंट बनाना पड़ता है अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट साइन अप नहीं किया है तो आप हमारे पिछले ब्लॉग  irctc.co.in पर साइन अप कैसे करे को पढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं की ट्रेन टिकट कैसे बनाते हैं सबसे पहले अपने ब्राउज़र में irctc.co.in को लॉग इन करें इसके पश्चात आपको ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी

इसमें आप जहां से जहां तक जाना चाहते है उस स्टेशन का नाम लिख सकते है लिखने के बाद उस स्टेशन का नाम व् कोड आ जायेगा उसे चुने   इसके पश्चात आप दिनांक सिलेक्ट करे  उसके बाद क्लास  को चुने अगर आपको यह नहीं पता है कि किस क्लास में जाना है तो आप हमारे पिछले ब्लॉक को पढ़ सकते हैं उसके बाद फाइंड ट्रेंस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी

इसमें आप दिखाई गई सभी ट्रेंस में से अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन चुन सकते हैं आप फोटो में दिखाए अनुसार अपनी क्लास में सिलेक्ट कर सकते हैं




और उसके बाद चेक अवेलेबिलिटी एंड फेयर पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद नीचे दिनांक के साथ अवेलेबिलिटी सो करेगी 




आपको जिस दिन जाना है उसे आप बुक नाउ कर सकते हैं बुक नाउ पर क्लिक करने के बाद आपसे कंफर्मेशन पूछा जाएगा




इसमें आप की ट्रेन जहां से जहां तक आप जाओगे वह लिखा होगा आपको ओके पर क्लिक करना है ओके पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड भरना है  इसके  बाद केप्चा  भरना है 



साइन इन पर क्लिक करें साइन इन करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा।




इसमें आप यात्री का नाम, उम्र, जेंडर ,को भरना है  व्  सीट को चुनना  है  (उपलब्धता के अनुसार आपको सीट उपलब्ध होती है) अगर आप एक से ज्यादा पैसेंजर है तो ऐड पैसेंजर पर क्लिक करें और उसकी जानकारी को भरे  इसके बाद आप से कुछ और जानकारी पूछी जाएगी 




जैसे कि ऑटो अपग्रेडेशन ,book only if confirm birth are alloted, preferred coach id (कोच का नाम डाल सकते हैं ) (यह जानकारी भरना ऑप्शनल है )इसके बाद आपसे ट्रैवल इंश्योरेंस पूछा जाएगा तो आपको इस पर  yes पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर जो पहले से भरे होते हैं अगर आप इसे बदलना चाहे तो बदल सकते हैं आपकी ट्रेन टिकट का कंफर्मेशन इसी मोबाइल पर आता है उसके बाद आप कंटिन्यू बुकिंग पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको  review दिखाई देगा 




इसमें  ट्रेन का नाम कहा से कहा तक availability यात्री  किराया आदि लिखे  होंगे  इसके बाद आपको continue booking पर क्लिक करना है 




इसमें आपसे पेमेंट के बारे में पूछा जायेगा  की आप पेमेंट कैसे करना चाहते है  यह चुनने के बाद आपको अपना पेमेंट का प्रोसेस पूरा करना है पेमेंट प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको आपकी टिकट का कंफर्मेशन मिल जाएगा 




उसमें आपका ट्रेन नंबर दिनांक आपकी क्लास आपका कोटा और कौन सी  कोच में आपकी सीट है व् PNR नंबर आदि लिखे होंगे  आप के मोबाइल पर आये SMS व् एक वेध फोटो id के साथ यात्रा कर सकते है  

अगर आपका कुछ सुझाव है या कुछ पूछना चाहते हो तो कृपया कमेंट करें 

धन्यवाद


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है

जूनागढ़ (चिंतामणि-Junagarh fort) दुर्ग, बीकानेर यात्रा

प्राचीना म्यूजियम (Prachina museum) बीकानेर

Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

जयपुर में घूमने की जगह jaipur me ghumne ki jagah, the pink city jaipur

GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, RAC क्या होता है कोनसा होगा सबसे पहले कन्फर्म .

लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम, बीकानेर (Lalgarh palace, bikaner)

श्री माता वैष्णो देवी कटरा,(Mata Vaishno Devi) जम्मू यात्रा ब्लॉग-2

तूर जी का झालरा (बावड़ी), जोधपुर-1 Toorji's Stepwell Jodhpur

irctc एप में टिकट कैंसिल कैसे करे , how to cancel train ticket in irctc app