1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है
1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे की 1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है 1AC . यह भारतीय रेल की सबसे आरामदायक व सबसे महँगी कोच है इस कोच में आरामदायक सीट व वातानुकूलित लगा होता है इसका किराया लगभग हवाई जहाज के बराबर व उस से ज्यादा या कम भी हो सकता है इस कोच में किसी ट्रेन में तो खाने व पीने का खर्चा भी किराये में शामिल होता है जिसमे आपको स्वादिस्ट खाना भी परोसा जाता है इस कोच में साफ़ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है साथ ही आपको इस कोच में नहाने के लिए बाथरूम भी मिलते है 1AC में दो प्रकार के केबिन होते है 1. COUPE इस में 2 सीट होती है टिकट बनाते समय आप से पूछा जाता है की आप COUPE या CABIN में से कोनसी लेना चाहते हो, 2. CABIN इसमें 4 सीट होती है 2AC. यह आरामदायक व वातानुकूलित होता है इसका किराया 1AC से कम होता ह...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें