ट्रेन टिकट कैसे बनाते है (How to book a train ticket)
नमस्कार आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे कि हम ट्रेन की टिकट कैसे बना सकते हैं इसके लिए आपको irctc.co.in पर अकाउंट बनाना पड़ता है अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट साइन अप नहीं किया है तो आप हमारे पिछले ब्लॉग irctc.co.in पर साइन अप कैसे करे को पढ़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं की ट्रेन टिकट कैसे बनाते हैं सबसे पहले अपने ब्राउज़र में irctc.co.in को लॉग इन करें इसके पश्चात आपको ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी इसमें आप जहां से जहां तक जाना चाहते है उस स्टेशन का नाम लिख सकते है लिखने के बाद उस स्टेशन का नाम व् कोड आ जायेगा उसे चुने इसके पश्चात आप दिनांक सिलेक्ट करे उसके बाद क्लास को चुने अगर आपको यह नहीं पता है कि किस क्लास में जाना है तो आप हमारे पिछले ब्लॉक को पढ़ सकते हैं उसके बाद फाइंड ट्रेंस पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसी स्क्रीन दिखाई देगी इसमें आप दिखाई गई सभी ट्रेंस में से अपनी सुविधा अनुसार ट्रेन चुन सकते हैं आप फोटो में दिखाए अनुसार अपनी क्लास में सिलेक्ट कर सकते हैं और उसके बाद चेक अवेलेबिलिटी ए...