लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम, बीकानेर (Lalgarh palace, bikaner)
नमस्कार आपका स्वागत है
यात्रा मेरे साथ में बीकानेर यात्रा में प्राचीना म्यूजियम देखने के बाद हम चले गए
लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम देखने के लिए जूनागढ़ दुर्ग से लालगढ़ के लिए आप ऑटो, कैब
आदि से जा सकते है लालगढ़ पैलेस को महाराजा गंगा सिंह जी ने 1902 व 1926 के बीच बनवाया |
महाराजा
गंगा सिंह जी ने लालगढ़ पैलेस को आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनवाया था
लालगढ़ पैलेस का नाम गंगा सिंह जी के पिता लाल सिंह जी की याद में रखा गया. लालगढ़
पैलेस को एक शाही होटल में बदल दिया गया है इसी पैलेस के एक विंग में वर्तमान रॉयल
फैमिली का निवास स्थान भी है लालगढ़ पैलेस में दुनिया की तीसरी निजी सबसे बड़ी
लाइब्रेरी भी है
लालगढ़
पैलेस में श्री सादुल म्यूजियम भी है जो सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक खुला रहता है म्यूजियम
में राज परिवार की अनेक वस्तुओ को रखा गया है छोटी सी फीस अदा कर के आप सादुल
म्यूजियम को देख सकते है
श्री सादुल म्यूजियम में बीकानेर राजघराने की अनेक वस्तुओ को रखा गया है श्री महाराजा गंगा सिंह जी, महाराजा डॉ करणी सिंह जी आदि के समय की वस्तुओ को संभाल कर के रखा गया है शाही परिवार के कपडे मुख्यत महाराजा गंगा सिंह जी के समय के कोट, सिक्के, बर्तन आदि को रखा गया है हमारे द्वारा लिए गये कुछ फोटो आप देख सकते है
श्री सादुल म्यूजियम में बीकानेर राजघराने की अनेक वस्तुओ को रखा गया है श्री महाराजा गंगा सिंह जी, महाराजा डॉ करणी सिंह जी आदि के समय की वस्तुओ को संभाल कर के रखा गया है शाही परिवार के कपडे मुख्यत महाराजा गंगा सिंह जी के समय के कोट, सिक्के, बर्तन आदि को रखा गया है हमारे द्वारा लिए गये कुछ फोटो आप देख सकते है
गंगा सागर डैम जामनगर के नीव रखने के समय महाराजा गंगा सिंह जी के द्वारा काम में ली गई |
महाराजा गंगा सिंह जी की फुल ड्रेस लन्दन और म्युनिक में |
इस
म्यूजियम का भ्रमण करते समय हमे राजपरिवार की अनेको वस्तुओ को देखने का मोका मिला
इस म्यूजियम में हमे बीकानेर राज्य का प्रथम विश्व युद्ध में दिए गये योगदान
पर एक लेख भी मिला
लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम का फोटो स्लाइड शो विडियो ↓ देखना ना भूले.
आप
बीकानेर शहर के अन्य पर्यटक स्थलों का भी भ्रमण कर सकते है जैसे श्री लक्ष्मीनाथ
जी टेम्पल,रामपुरिया हवेली, गजनेर पैलेस भान्देसर जैन टेम्पल, कोट गेट आदि | बीकानेर शहर भ्रमण के लिए सर्दियों में होने
वाला कैमल फेस्टिवल बहुत ही उचित समय होता है गर्मियों में बीकानेर शहर बहुत गर्म
रहता है लू भी चलती है गर्मियों में जाने से बचे | बीकानेर शहर वायु मार्ग से, रेल
से, सड़क मार्ग से पंहुचा जा सकता है बीकानेर में ठहरने के लिए बहुत से होटल व
हॉस्टल है और अगर आप बजट ट्रेवलर है तो श्री राम गेस्ट हाउस बहुत ही अच्छा आप्शन
है में भी उसी में रुका था इस गेस्ट हाउस की बुकिंग आप booking.com से कर सकते है
श्री गणेश टेम्पल |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें