श्री माता वैष्णो देवी कटरा,(Mata Vaishno Devi) जम्मू यात्रा ब्लॉग-2
नमस्कार, आपका स्वागत है
यात्रा मेरे साथ में, श्री माता वैष्णो देवी कटरा का यह हमारा दुसरा ब्लॉग है
कृपया पहले ब्लॉग-1 देखे, देखने के लिए क्लिक करे → श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जम्मू यात्रा ब्लॉग-1 माता के दर्शन करने के पश्चात हम ने बाबा
भैरव नाथ मंदिर के दर्शन करना उचित समझा क्योकि कहा जाता है की बाबा भैरव के दर्शन
के बगेर आपकी यात्रा अधूरी रहती है माता के भवन से भैरव मंदिर की दुरी लगभग 2 किमी
है यहाँ से आप चाहे तो पैदल भी जा सकते है तथा रोपवे से भी जा सकते है रोपवे से यह
दुरी 3 मिनट में ही पूरी कर ली जाती है प्रति व्यक्ति एक तरफ का किराया 100 रूपए
है हम भवन से भैरव घाटी के लिए रात को लगभग 3:30 पर
निकले थे रात के समय रोपवे की सेवा बंद रहती है इसलिए हमे पैदल ही जाना पड़ा. भवन
से भैरव घाटी तक पालकी, खच्चर आदि की सेवाए भी ली जा सकती है यह 2 किमी की चढाई
कुछ खड़ी है इसीलिए आपके जोश का पूरा इम्तिहान लिया जाता है भैरव मंदिर तक पहुचने
में हमे लगभग 1 घंटा 30 मिनट लग गए. भैरव मंदिर का तापमान भी माता के भवन से कुछ
कम ही रहता है भैरव मंदिर में इस समय ज्यादा भीड़ नहीं थी क्योकि इस समय सुबह के 5
बजे थे. हम ने बाबा भैरव के दर्शन किये और कुछ समय विश्राम करने के लिए बैठ गये.
कुछ समय बाद की हल्का हल्का अँधेरा दूर होना शुरू हो गया.
तो यहाँ से जो रास्ता
सीधा कटरा के लिए जाता है उस पर प्रस्थान किया. रास्ते में प्रकृति के सुन्दर
नज़ारे भी आते है जो आपकी नींद व थकावट दोनों को दूर कर देते है कुछ दूर चलने के
बाद हम अर्धकुमारी पहुचे यहाँ से हम ने नए वाले रास्ते पर जाने का निश्चय किया. नए
वाले रास्ते पर ढलान कम है पर यह अर्धकुमारी से कटरा तक पुराने वाले से 2 किमी
ज्यादा भी है इस रास्ते पर सिर्फ तीर्थयात्री ही चलते है
खच्चर व पालकी वाले तो पुराने वाले रस्ते से ही जाते है कुछ दूर चलने के बाद थकावट का एहसास भी होने लगता है. कुछ ही समय में माता वैष्णो देवी की आरती शुरू हो गई पुरे रास्ते में स्पीकर लगे हुए है इसीलिए पुरे मार्ग में आपको माता की आरती सुनाई देती है. माता की आरती सुनना और चलना एक अलग की आनंद देता है इसके बाद तो थकावट नाम की कोई भी कमजोरी आपके अन्दर नहीं रह जाती.
सुबह 10, 11 बजे के आसपास हम कटरा पहुच चुके थे. कटरा में आकर कुछ नास्ता किया व यहाँ से बस पकड़कर सीधा जम्मू, यह बस आप को 1 घंटा 30 मिनट में जम्मू पंहुचा देती है बस का आखिरी स्टॉप जम्मू रेलवे स्टेशन होता है रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते ही वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बने वैष्णवी धाम, कालका धाम, सरस्वती धाम है हम गेट के पास ही बने वैष्णवी धाम में गए पूछताछ की तो पता चला एसी हॉल में पर बेड 160 अदा कर के आप 1 दिन रुक सकते है इस की बुकिंग आप ऑनलाइन माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर भी कर सकते है आप को सुबह 10 बजे चेक आउट करना पड़ता है. इस विश्राम स्थल में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है इस में भोजनालय भी बना हुआ है यहा पर आप को नास्ता, दोपहर व रात का भोजन भी उचित रेट में मिल जाता है हम यहा एक दिन के लिए ठहरे थे सुबह 9:30 पर जम्मू तवी से बांद्रा तक जाने ट्रेन में हमारी टिकट थी और 13 घंटे बाद हम घर पहुच गये.
ध्यान दे:- जम्मू कश्मीर में आपकी लोकल प्रीपेड सिम नहीं
चलती है या तो आपके पास bsnl, airtel आदि की पोस्टपेड सिम होनी चाहिए, नहीं तो आप
कटरा से वैध id के साथ यात्रा सिम ले सकते. यात्रा पर्ची सभी के लिए लेना अनिवार्य है
इसके बिना आपको बाणगंगा चेक पोस्ट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा, यात्रा पर्ची लेने
के बाद 6 घंटे के अंदर बाणगंगा चेक पोस्ट पार करे. यात्रा के दोरान जितने सामान की आवश्यकता है
उतना ही ले जाये ज्यादा सामान होने पर आप को कठिनाई हो सकती है चढाई करते समय
ज्यादा सीडियों का प्रयोग ना करे आप जल्दी थक सकते है अगर आप पैदल जा रहे है तो
छड़ी का भी सहारा लिया जा सकता है
अधिक जानकारी के लिए,
ऑनलाइन बुकिंग जेसे हेलिकॉप्टर, रोपवे, अदि के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड
की वेबसाइट भी विजिट कर सकते है
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा
comment कर के जरुर बताये.
आपका कोई सुझाव है या कुछ पूछना चाहते है तो कृपया हमे contact us में लिखे.
फिर मिलेंगे एक नयी यात्रा के साथ
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद
आपका लेख एक सराहनीय संरचना और विचारशक्ति के साथ लिखा गया है। मैं इसे पुनः पढ़ने का इच्छुक हूँ। मेरा यह लेख भी पढ़ें वैष्णो देवी के आस पास घूमने की जगह
जवाब देंहटाएं