1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है


1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है


         नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में आज हम जानेंगे की 1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है
1AC. यह भारतीय रेल की सबसे आरामदायक व सबसे महँगी कोच है इस कोच में आरामदायक सीट व वातानुकूलित लगा होता है इसका किराया लगभग हवाई जहाज के बराबर व उस से ज्यादा या कम भी हो सकता है इस कोच में किसी ट्रेन में तो खाने व पीने का खर्चा भी किराये में शामिल होता है जिसमे आपको स्वादिस्ट खाना भी परोसा जाता है इस कोच में साफ़ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है साथ ही आपको इस कोच में नहाने के लिए बाथरूम भी मिलते है    1AC में दो प्रकार के केबिन होते है
1. COUPE               


इस में 2 सीट होती है टिकट बनाते समय आप से पूछा जाता है की आप COUPE या CABIN में से कोनसी लेना चाहते हो,
2. CABIN

इसमें 4 सीट होती है

2AC. यह आरामदायक व वातानुकूलित होता है इसका किराया 1AC से कम होता है
                इसमें फोटो में दिखाये गए सीट के अलावा 2 सीट सामने और होती है जिसे side lower or side upper कहते है


3AC.  इस कोच में वातानुकूलित लगा होता है व विंडो सीसे से कवर रहती है इस कोच का किराया 2AC से कम होता है 2AC में एक केबिन में 4 व 2 सामने की और होती है परन्तु 3AC में 6 व 2 सीट सामने की और होती है


SLEEPER CLASS(SL).  इस कोच में सीटिंग तो 3AC के समान ही होती है पर वातानुकूलित नहीं लगा रहता है इसका किराया 3AC से कम होता है

CHAIR CAR (CC).  

इस कोच में बेठने के लिए सीट लगी रहती है व वातानुकूलित लगा रहता है

2S.
इस कोच में बेठने की सीट होती है इस में वातानुकूलित नहीं होता है यह कोच 4-5 घंटे की दुरी के लिए उपयुक्त है परन्तु लम्बी दुरी के लिए आरामदायक नहीं है


 धन्यवाद
हमारे अन्य यात्रा ब्लॉग देखे :-
Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

जूनागढ़ (चिंतामणि-Junagarh fort) दुर्ग, बीकानेर यात्रा

जलियाँवाला बाग, (Jallianwala Bagh)

ब्लॉग की सभी यात्रायें व पोस्ट देखे...

टिप्पणियाँ

  1. धन्यवाद अमूल्य जानकारी देने के लिये 🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद, हमारे अन्य यात्रा ब्लॉग ओर विडियोज देखना ना भूले....

      हटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर
    1. CC ka matlab chair car hota h. bethne ki chair hoti h. isme AC lga hota h or iska fare SL se adhik hota h.
      Dhanyawad

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम, बीकानेर (Lalgarh palace, bikaner)

जयपुर का जादू ,जयपुर राजस्थान के गौरवशाली किले और महल

TDR क्या होता है टीडीआर केसे फाइल करे

जूनागढ़ (चिंतामणि-Junagarh fort) दुर्ग, बीकानेर यात्रा

Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, RAC क्या होता है कोनसा होगा सबसे पहले कन्फर्म .

जयपुर में घूमने की जगह jaipur me ghumne ki jagah, the pink city jaipur

श्री माता वैष्णो देवी कटरा,(Mata Vaishno Devi) जम्मू यात्रा ब्लॉग-2

श्री हरमंदिर साहिब (Golden Temple), दरबार साहिब, मेरा पहला यात्रा ब्लॉग