संदेश

मार्च, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

चित्र
mehrangarh fort  Mehrangarh Fort:-  नमस्कार आपका स्वागत है यात्रा मेरे साथ में, तुर जी का झालरा देखने के बाद हम आगे बढते है मेहरानगढ़ दुर्ग की और मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण राव जोधा ने करवाया था राव जोधा ने जोधपुर नगर की स्थापना की. मेहरानगढ़ का अर्थ होता है सूर्य का किला. मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर नगर से ऊँचा एक पहाड़ी पर है तुर जी के झालरे से मेहरानगढ़ के लिए सीधा रास्ता जाता है गूगल मेप की सहायता से आप आसानी से पहुच सकते है कुछ दूर चलते ही भव्य किला दिखाई देने लगता है जो आपकी की उत्सुकता को और बढ़ा देता है ऊपर पहुचते ही सर्वप्रथम आपको टिकट ले लेना चाहिए. एक भारतीय के लिए प्रवेश शुल्क 120 रुपये है आप चाहे तो सशुल्क ऑडियो गाइड भी ले सकते है टिकट लेने के बाद मेहरानगढ़ में प्रवेश के लिए बड़ा सा प्रवेश द्वार है प्रवेश के बाद किले की सफील पर तोप गोलों ले निसान देख सकते है जयपुर के महाराजा जगत सिंह ने जोधपुर पर चढाई कर दी थी लेकिन शत्रु सेना मेहरानगढ़ का बाल भी बांका न कर सकी. इनके द्वारा दागे गए तोप गोलों के निसान देखे जा सकते है तोप के गोलों के निसान  कुछ आगे चलने के बाद...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

1AC, 2AC, 3AC, SL, CC, 2S कोच क्या होते है

जयपुर में घूमने की जगह jaipur me ghumne ki jagah, the pink city jaipur

जूनागढ़ (चिंतामणि-Junagarh fort) दुर्ग, बीकानेर यात्रा

Mehrangarh fort jodhpur - मेहरानगढ़ दुर्ग जोधपुर

श्री माता वैष्णो देवी कटरा,(Mata Vaishno Devi) जम्मू यात्रा ब्लॉग-1

लालगढ़ पैलेस व म्यूजियम, बीकानेर (Lalgarh palace, bikaner)

TDR क्या होता है टीडीआर केसे फाइल करे

जयपुर का जादू ,जयपुर राजस्थान के गौरवशाली किले और महल

भारतीय रेलवे में प्रतीक्षा सूची (wait list) क्या होती है समझे . (wait list in indian railway)

श्री हरमंदिर साहिब (Golden Temple), दरबार साहिब, मेरा पहला यात्रा ब्लॉग